Monday 1 October 2018

केजरीवाल के ट्वीट पर विवेक तिवारी की पत्नी को ऐतराज़

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की गोली से लखनऊ में शुक्रवार की रात मारे गए विवेक तिवारी पर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.
तिवारी के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वो एपल कंपनी में एरिया मैनेजर थे. 38 साल के तिवारी की मौत के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
रविवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को लेकर ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने की कोशिश की.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं? अपनी आँखों से पर्दा हटाइए. भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है. सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का क़त्ल करना पड़े तो ये दो मिनट नहीं सोचेंगे.''
दोपहर में उनका एक और ट्वीट आया, "एक बेगुनाह हिन्दू को दिनदहाड़े गोली मार दी. उनके हत्यारे से थाने में बिठा कर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करवाते हो. आपका मंत्री उनको अपराधी घोषित करता है. उनके लिए जब हम न्याय माँगते हैं तो भाजपा वाले कहते हैं हमारी ओछी सोच है?"
शाम होते होते केजरीवाल ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "बिलकुल. जिस लड़की का भाजपा विधायक सेंगर ने बलात्कार किया, वो भी हिंदू थी. अब तो अपनी आँखों से पट्टी हटाओ. भाजपा हिंदुओं का मर्डर करती है, हिंदुओं की बेटियों से बलात्कार करती है, फिर भाजपा हिंदुओं की हितैषी कैसे हो सकती है?"
केजरीवाल के ट्वीट पर मीडिया ने जब लखनऊ में विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना से पूछा तो उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर 'राजनीतिक रोटिया सेंकने' का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वो इस मामले को जबरन धर्म से जोड़ रहे हैं.
कल्पना ने कहा, "केजरीवाल को ऐसा नहीं कहना चाहिए. किसी भी मैटर में जाति को सामने लेकर नहीं आना चाहिए. क्या मोदी जी की सरकार किसी भी जाति को ऊपर या नीचे करके देखती है? वो सबको बराबर देखते हैं. अरविंद केजरीवाल जी को अपने ट्वीट के ऊपर सोचना चाहिए. हर मैटर को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. उन्होंने राजनीतिक रोटियां सेंकनी शुरू कर दी. उनका ट्वीट ग़लत है. उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए. ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए था."
कल्पना ने एबीपी न्यूज़ चैनल से कहा कि उन्हें बेटियों की सुरक्षा की चिंता सता रही है.
उन्होंने कहा, "पुलिस कॉन्स्टेबल मेरे पति का हत्यारा है. मुझे उस हेड कॉन्स्टेबल पर भरोसा नहीं है. वो मुझे और मेरे बच्चों को नुक़सान पहुंचा सकता है."
उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का फ़ोन आया था. कल्पना ने कहा कि केजरीवाल ने समर्थन का वादा किया है.
कल्पना की मांग थी कि मुख्यमंत्री योगी उनके घर पर आएं तभी उनके पति विवेक की अंत्येष्टि होगी. हालांकि योगी तो नहीं आए, लेकिन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तो अंत्येष्टि हुई.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "सरकार इस घटना से दुखी है. तत्काल ऐसे क़दम उठाए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हों. हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाएंगे."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मीडिया से कहा, "यह बहुत दुखद घटना है. सरकार ऐसे अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई. अभियुक्त को गिरफ़्तार किया गया और मामला दर्ज कर लिया गया. परिवार के लिए सरकार उनकी ज़रूरतों के मुताबिक़ सभी सहायता मुहैया कराएगी."
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मृतक विवेक तिवारी के परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए पांच करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की मांग की.
छोड़िए ट्विटर पोस्ट @

No comments:

Post a Comment